
सहरसा में एम्स निर्माण की मांग को ले धरना
सहरसा में एम्स निर्माण की मांग ले गुरुवार को सांकेतिक धरना दिया गया। शहर के शंकर चौक पारस धरना देकर सहरसा में एम्स निर्माण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
वक्ताओं ने कहा कि एम्स निर्माण के नाम पर सरकार का यह कहना कि जिले ने 200 एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं करायी है सरासर गलत है। जबकि वर्ष 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने 218 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने कहा कि आगामी 4 जनवरी को सहरसा आगमन पर सीएम के समक्ष एम्स निर्माण की मांग को रखा जाएगा। वक्ताओं ने कहा सहरसा में एम्स निर्माण को लेकर पटना हाईकोर्टमें मजबूती से मांग रखी जाएगी। जिसके लिए एम्स निर्माण संघर्ष समिति की ओर से अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा पैरवी करेंगे। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद के संचालन में कार्यक्रम में माकपा के विनोद कुमार, जिप सदस्य धीरेन्द्र यादव, गौतम कृष्ण, चंदन बागची, बच्चा कामत, सुभाष गांधी, शशांक विक्की, ममता सिंह, इन्द्रा झा, डा. विजय कुमार, लक्ष्मण कु झा, टेक नारायण, वीर विक्रम सिंह, विकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनोज शर्मा, शिवनंदन शर्मा, चं्द्रिरका देवी, राम नारायण, नरेश सिंह, कुंदन थे।
Source-HINDUSTAN