
अररिया के मानिकपुर में आग से आठ घर व ट्रैक्टर जले
अररिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ अंतर्गत मानिकपुर गांव में बुधवार रात्रि अचानक आग लगने से सात परिवार के आठ घर जलकर राख हो गया।
अगलगी की इस घटना में मो. मोईज का एक ट्रैक्टर व थ्रेसर भी आग के हवाले हो गया वहीं मो.अयाज के दो मवेशियों की भी झुलसने से मौत हो गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की इस घटना में कपड़ा, धान, पटुवा, फर्निचर, आवश्यक दश्तावेज सहित लगभग दस लाख क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
HINDUSTAAN