
प्रतिबंधित लॉटरी टिकट जब्त, चार गिरफ्तार
डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में फारबिसगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर करीब चार लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित व अवैध लॉटरी टिकट के साथ चार कारोबारियों को पकड़ने में सफलता
पाई।
गिरफ्तारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा है। गिरफ्तार कारोबारियों से डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने पूछताछ की। इसके बाद इस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के तार सिलीगुड़ी से लेकर सहरसा तक जुड़े होने का खुलासा हुआ। जिन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें मोहम्मद इरफान पिता मोहम्मद इसराइल, हाई स्कूल रोड वार्ड संख्या 15, पन्ना लाल पिता स्वर्गीय गणेश साह वार्ड संख्या 16, अग्रवाल गैरेज मोहम्मद रौनक पिता गुलाम रसूल दल्लू टोला, वार्ड संख्या 10 और असलम अंसारी पिता तस्लीम अंसारी, पोखर बस्ती, वार्ड संख्या 15 शामिल हैं।
HINDUSTAAN