
नागरिकता संशोधन काननू पर नीतीश कुमार के स्टैंड से खफा मुस्लिम नेता ने जदयू से दिया इस्तीफा
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव ख्वाजा शाहिद ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। ख्वाजा शाहिद सीएए के विरोध में थे और नीतीश कुमार ने इस कानून पर चुप्पी साध रखी है। शाहिद जदयू के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव थे। वह सीएए के मुद्दे पर जदयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता हैं। गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा में जदयू ने सीएए के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद पूरे देश में करीब एक हफ्ते तक सीएए के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों का दौर चला। प्रदर्शनकर्ता उग्र हुए, पत्थरबाजी और आगजनी भी की।
HINDUSTAAN