Home सुपौल छात्रों के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व

छात्रों के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व

0 second read
Comments Off on छात्रों के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व
0
240

छात्रों के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व

राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर शुक्रवार को नगर पंचायत के सातआना वार्ड 5 के मुसहरी टोला में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन एलएनएमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अर्जुन यादव, कॉर्डिनेटर डॉ. अभय कुमार, आरडीओ देवानन्द कुमार सिंह, एलके हाई स्कूल के प्राचार्य मो. इकरामुल हक ने किया। डॉ. अभय ने एनएसएस के महत्व, इसकी स्थापना और इसके मकसद के बारे में विस्तार से बताया। आरडीओ देवानंद कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व है। कहा कि छात्र समाजसेवा करते हुए एक बेहतर देशभक्त बनें। प्राचार्य प्रो. यादव ने स्वच्छता सेवा, चरित्र निर्माण, सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छात्र लोगों को स्वच्छता के बारे में भी जागरूक करें। कहा कि गंदगी से लोग कई तरह की बीमारी से ग्रसित होते हैं। जागरूकता से ही इस पर रोक लग सकती है। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. निहारिका प्रजापति ने शिक्षा के साथ वंचित वर्गों को समाज के मुख्यधारा में लाने का स्वयंसेवकों से आह्वान किया। मौके पर श्वेता कुमारी, बमभोला कुमार, मधुलता, राजेश कुमार, गोविंद, नितेश, शुभम, अमर कुमार, सुरभि, श्रुति, मिथिलेश थे।एलएनएमएस कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद एनएसएस सदस्य।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…