
आवास के नाम पर रुपये मांगी तो होगी प्राथमिकी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने का सपना संजाने वाले बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ें। लाभुकों को जो राशि निर्गत की जाती है उसके लिए बिचौलियों के चक्कर में न पड़े। राशि के लिए किसी के भी द्वारा रूपये की मांग की जाती है तो सीधे नगर परिषद को शिकायत दर्ज करायें।
उक्त बातें नगर परिषद के कार्यपालक मंजूर आलम ने अपने कार्यालय कक्ष सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से एक नंबर जारी किया गया। जारी नंबर 9572237627 पर कोई लाभुक व्हाट्सएप या फोन पर सूचना दे सकते हैं। वैसे बिचौलियों पर एफआईआर दर्ज करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित लाभुक के द्वारा नियमानुसार उस स्तर पर प्रथम फेज या द्वितीय फेज का काम पूर्ण होने पर संबंधित लाभुक उक्त नंबर पर फोटो के साथ मैसेज करें। मैसेज मिलने के बाद नगर परिषद की टीम जांच करेगी और सब कुछ ठीक रहा तो चार दिनों के अंदर उनके खाते में राशि निर्गत कर दी जायेगी।
HNDUSTAAN