अररिया: नव वर्ष को रंगीन बनाने के लिए शराब तस्करों की बढ़ी सक्रियता
नये साल के जश्न को रंगीन करने में शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है। नए साल की आगमन पर शराब की अधिक डिमांड को देखते हुए तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र से शराब लाकर स्टॉक करने में जुट गए हैं। अवैध शराब कारोबारी अधिक कमाई के लिए उत्पाद अधिनियम के सख्त कानून को दरकिनार कर लगातार बंगाल से शराब तस्करी कर जमा कर जुटे हैं। लोगों की डिमांड के अनुसार कम कीमत से लेकर अधिक कीमत वाले ब्रांडेड शराब की तस्करी की जा रही है। ताकि सभी प्रोफाइल के लोगों को हैसियत और पसंद के अनुसार शराब उपलब्ध कराया जा सके। ऐसे शराब कारोबारियों के अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने में उत्पाद विभाग व पुलिस दिन—रात काम कर रही है लेकिन कारोबारियों का पैर थम नहीं रहा है। अररिया के रास्ते फोरलेन से रोजाना शराब ढोया जा रहा है।आकड़ो को देखे तो सिर्फ दिसम्बर माह में पुलिस व उत्पाद विभाग ने एक लाख बोतल से अधिक शराब की बरामदगी की है।
HINDUSTAAN



