
7 जनवरी को निकलेगा संविधान बचाओ मार्च
संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को डॉ. इन्द्र भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघर्ष समिति के बैनर तले एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ बहुजनों की ओर से एक शांतिपूर्ण मार्च 7 जनवरी को सुबह 11 बजे खट्टर चौक से अनुमंडल मुख्यालय तक निकालने का फैसला लिया गया। डॉ. इन्द्र भूषण ने कहा कि जिस जनता के वोट से सरकारें बनती है, वही सरकार अपनी ही जनता, महान मतदाता से भारतीय नागरिक होने का प्रमाण मांग रही है। यह अपमान जनक है। ऐसे संविधान पर चोट करने वाली सरकार को शासन करने का अधिकार नहीं है। उन्हें खुद नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ देनी चाहिए अन्यथा जनता को उसे धक्के मार कर सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए। किसी कीमत पर संविधान को खत्म नहीं करने देंगे। बैठक में डॉ अमित, अधिवक्ता राजेश गजेश, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर निराला, आइसा नेता संतोष सियोटा, परमानंद पप्पू संयोजक, लोहिया यूथ बिग्रेड, अभिषेक कुमार, छात्र राजद अध्यक्ष, नीतीश, हाफिज नसीम, नेहाल आलम, कृष्ण प्यारे, संतोष कुमार, प्रवेश प्रवीण, रामाकांत देव आदि मौजद थे।त्रिवेणीगंज में संविधान बचाओ यात्रा निकालने को लेकर बैठक में मौजूद सदस्य।
Source-HINDUSTAN