
अररिया: भाजपा कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक पर किया प्रदर्शन
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के चांदनी चौक पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का पुतला दहन किया।
नगर भाजपा अध्यक्ष रणधीर सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि पाकिस्तान के पीएम इस मामले पर कार्रवाई करें। पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों को प्रताड़ित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केन्द्र सरकार सिख समुदाय के साथ खड़ी है।
HINDUSTAAN