
अररिया: नागरिक अधिकार मंच का धरना आज,तैयारी पूरी
नागरिक अधिकार मंच द्वारा एनपीआर, एनआरसी, सीएए आदि के खिलाफ सोमवार को स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम तैयारी पूरी कर ली गई है।
मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने बताया है की धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में छात्र, समाजसेवी राजनैतिक दलों के लोग सहित आम नागरिक भाग लेगें। शाहजहां शाद ने बताया कि संविधान में किसी तरह की बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। काले क़ानून के खिलाफ देश भर में आंदोलन हो रहा है। सरकार आंदोलनकारियों को निशाना बनाकर और जेल में भर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हैं कि इस धरना—प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हो कर अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आने को कहा।
HINDUSTAAN