अंचरा में पुलिस पर शराब तस्करों ने किया हमला
नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना अंतर्गत अंचरा पंचायत के झंगड़ाही में शुक्रवार की शाम शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया।
बताया गया कि इसमें शराब तस्करों के अलावा कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। बताया गया कि गुप्त सूचना पर पुलिस अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी लालू कुमार यादव को पकड़ने अंचरा के झंगड़ाही टोला पहुंची थी। लालू पर शराब तस्करी का आरोप था।
पुलिस को देखते ही आरोपी के परिजन उग्र हो गए। बोलेरो वाहन से पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी से महिलाएं उलझ गई। पुलिस के मुताबिक जब बोलेरो से शराब तस्कर लालू कुमार यादव एवं उसके साथी गौतम बिराजी का पुलिस ने पीछा किया तो लालू ने पुलिस वाहन के ड्राइवर का स्टेरिंग घुमाकर वाहन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश भी की।
लालू के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त किया। किंतु लालू पुलिस गिरफ्त से भाग निकला। इस घटना में फुलकाहा थानाध्यक्ष ने लालू कुमार यादव, गौतम बिराजी एवं चार महिलाओं को नामजद आरोपी बनाया है। बताते चलें कि इससे महज पूर्व दो माह पूर्व जब उत्पाद विभाग पटना के सूचना पर फुलकाहा पुलिस अंचरा गांव पहुंची तो लालू कुमार यादव, समतलाल यादव, विपिन यादव मुकेश यादव समेत 40 अज्ञात लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। उस घटना में आरोपियों ने अपने घर में आग लगाकर कुछ पुलिसकर्मियों को भी आग में जलाने की कोशिश की थी।
घटना के बाद फारबिसगंज पुलिस, जोगबनी, नरपतगंज, घूरना, बसमतिया पुलिस तथा फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया था। पुलिस एवं एसएसबी पर तस्करों द्वारा हमले का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बताते चलें कि दो माह पूर्व हुई घटना में पुलिस ने समतलाल यादव एवं
उनके पुत्र विपिन कुमार यादव की गिरफ्तारी की थी। ताजा मामले में लालू से बरामद तीनों मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है।
इन दिनों इंडो-नेपाल खुली सीमा से लगातार शराब की तस्करी चरम पर है। तस्कर के हौसले इतने बुलंद है की वह पुलिस से सीधे टकराने में परहेज नहीं करते। एसएसबी और पुलिस से लगातार शराब तस्करों की नोकझोंक की खबरें हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि लालू व उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान