अररिया के जोगबनी में विसर्जन के दौरान उपद्रव, दो पर केस
मुर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा एक समुदाय के धर्मस्थल पर अबीर फेके जाने के मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी क्रमश: 293/19 व 295/19 दर्ज किया है। काण्ड संख्या—293/19 मे जहां मस्जिद समिति ने दो युवक को नामजद किया है।
वहीं दूसरी प्राथमिकी नगर पंचायत के ईओ चन्द्रराज प्रकाश ने की है। ईओ ने यह प्राथमिकी अखाडे के लाइसेंसधारी सहित अखाड़े के सदस्यों पर की है। घटना को लेकर जोगबनी पुलिस छावनी में तब्दील है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ को लेकर रात से ही जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान