अररिया: तीन दिन से गायब महिला की मिली क्षत-विक्षत लाश
सिमराहा वन क्षेत्र स्थित नहर किनारे एक महिला का क्षत-विक्षत लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । शव की शिनाख्त तीन दिन पूर्व गायब हुई 55 वर्षीया महिला निर्मला देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मदारगंज औराही पूरब वार्ड एक निवासी बिंदेश्वरी पासवान की पत्नी निर्मला देवी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिली है। मृतका के पुत्र एटीएम सुरक्षाकर्मी सुनील पासवान ने बताया कि उनकी मां निर्मला देवी शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे घास काटने गई थी, तब से घर नहीं लौटी। खोजबीन के बाद नहीं मिली तो सिमराहा थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। उन्होंने मां के गायब होने व हत्या जैसे मामले के कारणों पर अनभिज्ञता जताया। मृतका को तीन पुत्र व एक पुत्री है। मृतका के पति भी गंभीर बीमारी के शिकार हो ईलाजरत हैं। घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है । मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि शव की शिनाख्त निर्मला देवी के रूप में की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान