अररिया: भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त, पिता-पुत्र गिरफ्तार
जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद के नेतृत्व में इंद्रानगर मुहल्ला वार्ड नौ में पुलिस बलों ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान राजा साह के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुआ। इसके बाद राजा और उनके पिता उमेश प्रसाद साह को नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि जब्त नशीली दवाओं में टेबलेट 7198 पीस, डालेक्स डीसी कफ सिरप 370 पीस व नशीली सूई 18 सौ बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया इंद्रानगर मुहल्लेे में ही चोरी के सामान के साथ दो चोर सिकंदर यादव व अजय यादव को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान