Home अररिया अररिया समेत बिहार को अकाल राज्य घोषित करने के लिए वामपंथियों ने दिया धरना

अररिया समेत बिहार को अकाल राज्य घोषित करने के लिए वामपंथियों ने दिया धरना

0 second read
Comments Off on अररिया समेत बिहार को अकाल राज्य घोषित करने के लिए वामपंथियों ने दिया धरना
0
306

वामपंथी संगठनों ने मजदूर और किसान यूनियन के साथ मिलकर गुरुवार को अररिया के समाहरणालय परिसर के पास विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

एक दिन पहले किसान संगठन ने इसी मांग को लेकर धरना दिया था। गुरुवार को धरना का मुख्य रूप से नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लेलिन वादी लिबरेशन के जिला इकाई के सदस्यों ने किया।

मांगों के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि बिहार राज्य को अकाल राज्य घोषित करने, मरेगा में धांधली रुके, गरीबों को सरकार बसगत पर्चा दे, उनके कार्यकर्ताओं पर से झूठे मुकदमे हटाये जाएं, किसानों को उचित मुआवजा सरकार दे, सरकार बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे आदि थी। धरना के बाद डीएम को ज्ञापन दिया गया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नीतीश सरकार का ऑर्डर, बिहार के VIP और VVIP आधुनिक हेलीकॉप्टर से भरेंगे उड़ान

नीतीश सरकार का ऑर्डर, बिहार के VIP और VVIP आधुनिक हेलीकॉप्टर से भरेंगे उड़ान Bihar Sarkar …