कुर्साकांटा के मरातीपुर में जिउतिया मेला शुरू
कुर्साकांटा के मरातीपुर में शनिवार की शाम से जितिया मेला शुरू हुआ। इस मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य का विधायक विजय मंडल ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री मंडल ने कहा कि जिस प्रकार एक मां अपने पुत्र के लिये 36 घंटे निर्जला उपवास रखकर यह कठिन व्रत करती हैं। उसी प्रकार पुत्रों को भी माता—पिता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने दि नागराज ड्रामेटिक क्लब शीशाबाड़ी के कलाकारों की अच्छी प्रस्तुति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। पूर्व मुखिया मुस्ताक अली ने कहा कि इतना कठिन पर्व को जो माताएं करती हैं वह आदरणीय हैं। इस अवसर पर सुभाष साह, राजेश मंडल, विक्रम मंडल, अरुण पासवान, दिनेश आर्य, मुमताज अंसारी, राजकुमार सिंह आदि थे। मंच संचालन प्रिंस कुमार ने किया। लोगों ने इस क्लब द्वारा अभिनीत कास्टिंग अंधिकासूर वध को सराहा।
स्रोत-हिन्दुस्तान