तालीम से फैलती है दुनिया में दिन की खुशबू
मदरसा के तालीम से दुनियां में फैलती है दीन की खुशबू। बच्चों को सिर्फ तराशने की जरूरत है। जिस काम में जितना खुलूस होगा उसका बेहतर परिणाम समाने आएंगे।
ये बातें जमियते उलेमाए हिंद अररिया के जेनेरल सेक्रेटरी मुफती मो. अतहर हुसैन कासमी ने रविवार को प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के मदरसा इस्लामिया जामियाउल तुरकैली ईदगाह में दारूलकामा की संगे बुनियाद के मौके पर कही। उन्होंने कहा मदरसा की बुनियाद ही तालीम व तरबियत के लिए है। तालीम से समाज में फैली कुरीतियों से निजात मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दारूल उलूम अररिया बैरगाछी के नाजिम मौलाना सलीम उद्दीन ने की। मौलाना शाहिद हुसैन मुजाहरी, मौलाना अब्दुल्ला सालिम कमर कासमी चतुर्वेदी आदि ने मदरसा में कायम तालीमी माहौल की तारीफ की। कार्यक्रम की शुरुआत कारी अब्दुस समद की तिलावते कुरआन व कारी अब्दुल वहाब साकिब के नात नब्वी से हुआ। मौके पर मदरसा के नाजिम मौलाना खुर्शीद अनवर, मुफती मोइन उद्दीन कासमी, मौलाना आबिद हुसैन, तौसीफ नौमानी, मौलाना असद कासमी, मौलाना तालिबान कासमी, शाहिद हुसैन नजामी, आफताब मुजाहरी, कारी अब्दुस सलाम, हाफिज अबु सुफियान, हाफिज रागिब, जमशेद आलम, आफाक आलम, रइस उद्दीन, मो. युनूस, मो. मोस, तुफैल अहमद, गुफरान आलम आदि मौजूद थे।