Home अररिया दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने दर्ज कराई प्रथमिकी

दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने दर्ज कराई प्रथमिकी

0 second read
Comments Off on दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने दर्ज कराई प्रथमिकी
0
256

दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने दर्ज कराई प्रथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया): कुआड़ी ओपी क्षेत्र के शीशाबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी याशमीन ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर पति समेत ससुर, सास, भैसुर व देवर समेत अन्य के विरुद्ध कांड संख्या 239/19 के तहत कुआड़ी ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है । दर्ज प्राथमिकी में वादी के अनुसार लगभग सात माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से शीशाबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी मो. मुर्तजा पिता मो. जमरुद्दीन के साथ शादी हुई थी । शादी में माता पिता द्वारा उपहार के रूप में लगभग तीन लाख की राशि का फर्नीचर, अलमीरा, ट्रंक, पलंग, एलसीडी टीवी व अन्य सामान दी गई थी । उन्होंने बताया कि शादी के एक सप्ताह के बाद से ही पति कहने लगा कि तुम हमें पसंद नहीं हो । इसके साथ ही पति सास, ससुर, भैसुर, देवर द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा । इससे भी मन नहीं भरा तो कमरे में बंद कर लाठी डंडा, लात घुसा से मारपीट करने लगा । उन्होंने बताया कि पति द्वारा यह कहा जाने लगा कि मां बाप से दो लाख नगद, एक दुधारू भैस व पल्सर बाइक लाओ तो तुम्हें रखेंगे । मां बाप गरीब मजदूर है इतना राशि कहां से लायेगा तो मारपीट शुरू कर दिया । इसकी जानकारी जब मायके वालों को मिली तो बेटी के लिये उन्होंने इधर उधर से व्यवस्था कर दो लाख रुपये दिया । लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैय्या नहीं बदला । उन्होंने बताया कि परेशान होकर मायके में रहकर किसी तरह जीवन यापन करती हूं । आरोपियों में पति मो मुर्तजा ससुर मो जमरुद्दीन, सास बीबी जमीला, भैसुर मो इर्शाद देवर मो मुर्शिद चचेरा ससुर मो. सलामत शामिल हैं । इस मामले में ओपी अध्यक्ष लालमोहर सिंह ने बताया कि मामला दहेज उत्पीड़न से जुड़ा है । वे मामले की जांच कर रहे हैं।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…