Home अररिया नूना नदी के जलस्तर में वृद्धि, डायवर्सन टूटा

नूना नदी के जलस्तर में वृद्धि, डायवर्सन टूटा

0 second read
Comments Off on नूना नदी के जलस्तर में वृद्धि, डायवर्सन टूटा
0
238

नूना नदी के जलस्तर में वृद्धि, डायवर्सन टूटा

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के पूर्वी भाग से होकर बहने वाली नूना नदी के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंगलवार को नदी से बाहर निकला पानी खेतों एवं गांवों मे फैल गया है। पानी के दबाव से सिकटी बिलायतीबाड़ी सड़क पड़रिया वार्ड नौ असफाक टोला के निकट विगत बाढ़ में कटने के बाद का बना डायवरसन फिर टूट गया। नूना नदी के फैले पानी से रानीकट्टा, बलीगढ़, खानटोला, सिहिया, कचना, पड़रिया, सालगोड़ी में परेशानी बढ़ गई है। सड़क कटान में पानी जमा है जिस कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि बुधवार को जलस्तर में कमी आने से लोगों ने राहत महसूस की है लेकिन पहले सुखाड़ से बरबाद धान की फसल को एक बार नदी के पानी ने डुबा दिया। जिस कारण फूल लगने वाले किस्म के फसल को नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कीचड़मय हो गई है। जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। विगत बाढ़ मे कटे सड़क पर बने डायवर्सन कीचड़मय हो जाने से लोगों को आने जाने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…