परिवहन नीति के खिलाफ आक्रोश
नये परिवहन कानून के खिलाफ लोगों का आक्रोश अब सड़क पर दिखने लगा है। लोग अब सड़क कर आंदोलन शुरू कर दिये हैं। अखिल भारतीय नौजवान संघ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर के बस स्टैंड में परिवहन मंत्री नितीन गडकरी का पुतला फूंका।
संघ के जिला सचिव अभिषेक कुमार, महेश कुमार, मुस्ताकुर्रहमान, वृहस्पति ऋषिदेव, गौरव कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, पप्पू कुमार, गब्बू कुमार व प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि मौजूदा परिवहन नीति लागू होने से पुलिस की धांधली बढ़ गयी है। चालक समेत आम लोग काफी भयभीत हैं। अनाप शनाप जुर्माना लगाकर लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ड्राईविंग लाईसेंस बनाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दलाल व बिचौलिया हावी है। ड्राईविंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाकर विशेष कैम्प लगाया जाना चाहिए। मांग की कि जुर्माने की राशि कम किया जाय। सरकारी खजाने को ऑटो, ट्रक, बस व बाइक चालकों व आमलोगों से वसूली कर भरने का काम किया जा रहा है। जिससे हर कोई परेशान हैं।