Home अररिया पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को आगे आना होगा

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को आगे आना होगा

0 second read
Comments Off on पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को आगे आना होगा
0
243

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को आगे आना होगा

कुर्साकांटा (अररिया): पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में बुधवार को पीएचसी में पदस्थापित बीएचएम पंकज कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी के निजी सहयोग से पौधारोपण किया गया। बीएचएम पंकज कुमार ने बताया कि पौधे में आम, अमरूद, लीची, अशोक, यूकेलिप्टस, पपीता, तेजपत्ता, तुलसी समेत अन्य औषधीय पौधों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम सबों को आगे आना होगा। पर्यावरण संकट से निजात पाने के लिये पौधारोपण करना ही काफी नहीं है जरूरत है लगाए गए पौधे का संरक्षण भी किया जाए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में लगभग एक सौ पौधा लगाया गया है। आने वाले समय में अधिक से अधिक पौधा लगाया जाएगा। बीएचएम ने बताया कि पेड़ सुरक्षित रहे इसके लिये बांस बत्ती से घेराव भी कराया जायेगा। मौके पर डॉ रमेशचंद्र सिन्हा, डॉ ओपी पंडित, नीति आयोग के गौतम कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार झा, एएनएम मनीषा कुमारी, रेणु कुमारी, बुलबुल कुमारी, रीता कुमारी, बीसीएम सरिता कुमारी, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…