पलासी में बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों की स्थिति नारकीय
प्रखंड क्षेत्र में तीन चार दिनों से रूक— रूक कर हो रही मौनसून की बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों के कीचड़मय हो जाने से आवाजाही करने वाले को काफी परेशानी हो रही है । वहीं बारिश का पानी पलासी बस स्टैंड प्रांगण में जमा रहने के कारण कीचड़मय हो जाने से स्थिति नारकीय बन गयी है । जिस कारण वाहन चालकों सहित यात्रियों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है ।
दो माह पूर्व बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलिया के जगह पर यातायात बहाल के नाम पर बनाये गये करीब आधा दर्जन से अधिक डायवर्सन स्थलों में पानी के जलजमाव के कारण आवाजाही प्रभावित हो गया है। मेहरो चौक से धर्मगंज जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर हरिहर टोला, पीपरा कोठी व छपनियां महादलित टोला तथा चतरा धार तथा धर्मगंज से मालद्वार होते हुए पलासी जाने वाली सड़क पर बंकेनियां घाट से पूर्व गोपालनगर के समीप, छपनियां दूधा टोला सहित अन्य डायवर्सन स्थलों पर कहीं बारिश का पानी तो कहीं कीचड़ जमा हो गया है । वहीं दूसरी ओर पलासी बस स्टैंड प्रांगण में बारिश के पानी के जलजमाव के कारण कीचड़ में तब्दील हो जाने से वाहन चालकों परेशानी होती है। साथ ही साथ इस प्रांगण में रहने वाले व्यवसायी को भी कीचड़ के कारण भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है ।
स्रोत-हिन्दुस्तान