पीएम मोदी का जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के रूप में मना
भारत को वैश्विक मंच पर नेतृत्व कर्ता की पहली पंक्ति में स्थान दिलाने वाले दुनिया के पांचवे सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
भाजपा बथनाहा मंडल द्वारा शनिवार को प्रखंड के ढोलबज्जा मध्य विद्यालय परिसर में भाजपा नेता व सेवा सप्ताह कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रताप नारायण मंडल व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय की अगुवाई में पौधरोपण कर सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार व सेवा सप्ताह कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रताप नारायण मंडल ने बताया कि पौधा हमारे आसपास के पर्यावरण का आधार और पर्यावरण संरक्षण की धुरी है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि पुरे देश में पार्टी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर पूरे सप्ताह यथा 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्त्रम के तहत स्वास्थ परीक्षण, अस्पताल अनाथयालय, वृद्धाश्रम में फलों का वितरण स्वछता अभियान, पीएम के जीवन व उपलब्धि पर प्रदर्शनी लगाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. गणेश ठाकुर, शेखर साह, दिलीप मंडल, राहुल रजक, रेवती रमण पांडेय, वृंदा ऋषिदेव, निशांत पांडेय सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान