पुलिया में गिरा ट्रक, ड्राइवर व खलासी घायल
नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन पर सोमवार की अलसुबह दीपक पेट्रोलियम के समीप पुलिया के नीचे ट्रक अनियंत्रित ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट जाने से उस पर सवार ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये। घटना सोमवार की अल सुबह तीन बजे की बताई जाती है।
घटना के बाद ड्राइवर व खलासी जख्मी होकर काफी देर तक ट्रक के अंदर ही फंसे रहे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शीशा तोड़कर दोनो को बाहर निकाला। इधर सूचना मिलते ही नरपतगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक की सुरक्षा में पुलिस को तैनात कर दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रक संख्या पीबी:10/एफएफ 7313 पर फाच्र्यून का सामान लोड कर सिलीगुड़ी बंगाल जा रहा था। जैसे ही ट्रक नरपतगंज के समीप पहुंचा कि वह अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट नीचे गहरे पुलिया में जा गिरी। जख्मी चालक विजेंद्र कुमार व खलासी भूपेन्द्र कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। घटना के समय जोरदार आवाज होने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और चालक तथा सहचालक को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि घनी आबादी से महज थोड़ी दूर घटना घटी इस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक पर बड़ी मात्रा में फाच्र्यून का सामान लोड किया हुआ था। इसलिए वहां ट्रक की सुरक्षा में पुलिस चौकस रही। नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एनएएचआई को घटना की सूचना दी गई है। गाड़ी हटवाने की प्रक्रिया की जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान