Home अररिया पौधा बचाकर जल, जीवन व हरियाली पायें

पौधा बचाकर जल, जीवन व हरियाली पायें

1 second read
Comments Off on पौधा बचाकर जल, जीवन व हरियाली पायें
0
215

पौधा बचाकर जल, जीवन व हरियाली पायें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जिलेभर में वृहद पौधरोपण अभियान की शुरू की गयी है। केवीके सभागार में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इफ्को विपणन के मुख्य प्रबंधक राजेन्द्र यादव व जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार आदि ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मानव जीवन के पर्यावरण का बचाव बेहद जरूरी है। पौधा लगाकर व उसे बचा कर हम जल जीवन व हरियाली पा सकते हैं। केवीके के प्रधान वैज्ञानिक एके सिन्हा ने कृषकों पौधरोपण के फायदे व फलदार पौधे के उचित प्रबंधन की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की। जिससे पर्यावरण संतुलित रहे। वरीय वैज्ञानिक डॉ. भीके मिश्रा, वरीय प्राधपक पंकज कुमार सिन्हा, कृषि वैज्ञानिक डा. रत्नेश चौधरी, प्रभात कुमार आदि ने मृदा, जल, सिंचाई, जैविक खेती पर फोकस किया। मौके पर किसानों को पपीता, सहजन, जामुन, अमरूद व महोगनी के पांच-पांच पौधे दिये गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनीष कुमार, आफताब आलम, अमित कुमार आनंद, गौतम कुमार आदि सक्रिय दिखे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

राबड़ी देवी का ललन सिंह पर तीखा पलटवार, गुस्से में पूछा ये बड़ा सवाल

राबड़ी देवी का ललन सिंह पर तीखा पलटवार, गुस्से में पूछा ये बड़ा सवाल  राबड़ी देवी ने कहा कि…