फारबिसगंज में ग्रामीण मवेशी चिकित्सक के साथ मारपीट
रविवार को स्थानीय दरभंगिया टोला में जोगबनी से फारबिसगंज आये ग्रामीण मवेशी चिकित्सक से साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर नगद एवं दो मोबाइल के साथ दवा व कागजातों से भरा बेग छीन लिया।
इस संबंध में पीड़ित ग्रामीण मवेशी चिकित्सक दीपक कुमार शर्मा पिता राम कुमार शर्मा पटेलनगर जोगबनी निवासी ने फारबिसगंज थाना पहूंचकर मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
घटना के संबंध में पीड़ित दीपक शर्मा ने बताया की वे जोगबनी से ट्रेन से फारबिसगंज पहुंचकर पैदल दरभंगिया टोला की ओर जा रहा था, इसी बीच एक अंज़ान युवक ने उन्हें रोककर पूछताछ कर अपने साथ गली में ले गया। फिर उसके साथ मारपीट कर पॉकेट में रखे पांच सौ रुपये नगद सहित दो एंड्राइड मोबाइल एवं दवा व कागजातों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान