फारबिसगंज में बारिश से लहलहाई फसल, खिले किसानों के चेहरे
शनिवार के अहले सुबह से लगातार हो रही बारिश से जहां फसल लहलहाने लगे है वही किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आयी है। लगातार हो रही बारिश से सूख रहे धान की फसल को काफी फायदा हुआ है। किसानों को अभी और बारिश की दरकरार है।
घीवहा, परवाहा, सैफगंज, हरिपुर, गजबी, अड़राहा के किसान प्रभात यादव, लालू कुमार यादव, भरत लाल यादव , गणेश यादव , संतोष यादव , मो इरशाद आलम , सदानंद ॅषिदेव , बीरबल कुमार यादव , सीताराम यादव आदि ने बताया कि बारिश ने पौधे में संजीवनी का काम किया है। अभी खेतों में पानी लगा रहना चाहिए ताकि एक पौधे से कई पौधे निकल सकें। इस बार जिले के किसान धान की अच्छी खेती कर रहे हैं । लगभग 95 प्रतिशत किसानों ने धान की रोपनी कर ली है। अब फसल को भरपूर पानी की जरूरत है। बारिश के कारण मुख्य सड़क सहित मुहल्ले की कई सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है। सामाजिक संगठन पीपुल्स पावर के प्रमंडल प्रभारी प्रभात यादव ने कहा कि बारिश से धान की फसल सहित साग—सब्जी को भी काफी फायदा पहुंचा है। किसानों के चेहरे की चमक लौट आई है। सावन भादो मास में बदरा के रूठ जाने के कारण मौसम का गर्म मिजाज देख इस साल किसान काफी हताश और निराश हो रहे थे। मगर हो रही मूसलाधार बारिश से खेतों में पीले पड़ते धान के पौधे में जान फूंक दीहै। इस बारिस को लेकर स्थानीय रामपुर, हरिपुर, परवाहा, सैफगंज, शंकरपुर, सिमरबनी, झिरुआ, बसगढ़ा रामपुर, मुसहरी, सिरसिया, ढोलबज्जा, पोठिया, किरकिचिया, तिरसकुण्ड, आरटी मोहन, मझुआ, अम्हारा, ख़बसपुर, रमै, पीपरा, भागकोहलिया, मटियारी, भद्रेश्वर सहित कई पंचायतों में बारिश को लेकर लहलहा रही फसल को देख किसानों के होठों पर लाली देखी जा सकती है। इस पानी और लहलहाते फसल को लेकर शहर में उर्वरकों की बिक्री बढ़ गई है।
स्रोत-हिन्दुस्तान