फारबिसगंज में शराबी पतियों के खिलाफ थाने में प्रदर्शन
रविवार के अपराहन स्थानीय रामपुर मल्लाह टोला की दर्जनों महिलाओं ने अपने ही शराबी पतियों के खिलाफ स्थानीय थाने में जमकर प्रदर्शन की।
इन महिलाओं का आरोप था कि स्थानीय रामपुर में शराब की धड़ल्ले से अवैध बिक्री होती है । शराब के कारण सामान्य लोगों का जीना हराम हो गया है । खासकर इन महिलाओं ने अपने पतियों पर आरोप गढ़ते हुए कहा कि दिनभर वे लोग मछलियां मारते हैं लेकिन जब रात में घर आते हैं तो शराब के नशे में धुत होकर उन लोगों की पिटाई करते हैं । इन महिलाओं ने करीब एक दर्जन ऐसे शराब विक्रेताओं के नाम भी बताएं जो धड़ल्ले से शराब की बिक्री करते हैं । इस मामले में इन प्रदर्शनकारी महिलाओं द्वारा दिए आवेदन मेंइन खासकर इंदु देवी, संतोष बहरदार, कृत्यानंद बहरदार, जगदीश बहरदार, शंकर बहरदार,बिरखी देवी ,वासुदेव बहरदार,राज कुमार साह, उदय यादव,सोनू चौधरी,लक्ष्मण यादव सहित अन्य शामिल है । इन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह सभी शराब के कारोबारी बगल स्थित संथाली से शराब लेकर धड़ल्ले से शराब बेचते हैं जिससे उन लोगों का जीना हराम हो गया है। इन लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि समय रहते इन शराबियों पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें ताकि उन लोगों का जीना आसान हो सके। इन महिलाओं ने यह भी बताया कि शराब बेचने के मामले में इंदु देवी पूर्व में भी जेल जा चुकी है । यह भी आरोप लगाया कि जिस तरह से धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है यह प्रशासन की जानकारी से अछूता नहीं है। लेकिन ना जाने किस परिस्थिति में प्रशासन का हाथ इन लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, जानवी देवी, तेतरी देवी, ललिता देवी, सरस्वती देवी, शांति देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
स्रोत-हिन्दुस्तान