Home अररिया फारिबसगंज में ‘व्यवहार और आचरण से आधी समस्याओं का हल

फारिबसगंज में ‘व्यवहार और आचरण से आधी समस्याओं का हल

0 second read
Comments Off on फारिबसगंज में ‘व्यवहार और आचरण से आधी समस्याओं का हल
0
344

फारिबसगंज में ‘व्यवहार और आचरण से आधी समस्याओं का हल

फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में फारबिसगंज के निवर्तमान एसडीओ रवि प्रकाश को विदाई दी गई।

आईएएस श्री प्रकाश का स्थानांतरण बांका हुआ है। उन्हें डीडीसी बनाया गया है। मौके पर एसडीओ के रूप में रवि प्रकाश द्वारा कम समय में किए गए अच्छे काम की लोगों ने प्रशंसा की। खासकर बाढ़ आपदा के समय में रवि प्रकाश की भूमिका, सीता धार के जल निस्सरण की दिशा में मास्टर प्लान, सुभाष चौक पर दशकों पूर्व से लंबित बस स्टैंड का स्थानांतरण, मार्केटिंग यार्ड को सुदृढ़ कर यातायात की व्यवस्था, दशकों से पड़े अस्पताल रोड को अतिक्रमणमुक्त करते हुए यातायात लाइक बनाने सहित कई कामों का जिक्र किया। उद्योगपति मूलचंद गोलछा ने कहा कि रवि प्रकाश आईएस के रूप में इस अनुमंडल को पहला एसडीओ मिला जिसने लोगों की लंबित मांगों को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाई और अनुमंडल के लोगों की उम्मीदों और भरोसा पर खरा उतरने का काम किया। वहीं श्री प्रकाश ने कहा कि फारबिसगंज मेरी पहली पोस्टिंग थी। मैंने लोगों से मिलकर यहां की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। कुछ सीखने के लिए और अनुभव के लिए फारबिसगंज से अच्छा कोई बेहतर जगह नहीं हो सकता है । कम्युनल समस्या, प्राकृतिक आपदा, जोगबनी यातायात की समस्या, फारबिसगंज की समस्या आदि की चर्चा करते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आपने क्या किया, , जरूरी है कि पब्लिक को आपने कैसा महसूस कराया। कहा आधी समस्याएं आपके व्यवहार और आचरण से ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा प्रथम पोस्टिंग के नाते वह फारबिसगंज को आजीवन याद रखेंगे और कभी नहीं भूलेंगे। फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार की उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था के मामले में डीएसपी साहब का अनुभव का भरपूर फायदा मिला। उन्होंने यह भी कहा कि डीएसपी से उन्हें बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिला । इस मौके पर मूलचंद गोलछा के अलावा डीसीएलआर यूनुस अंसारी, बीडीओ अमित आनंद , सीओ संजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार शर्मा, एमओ धनेश्वर प्रसाद एवं शिवानंद उपाध्याय, विशाल गोलछा, संजय कुमार, एस के सोनू, नवीन सिंह, राघव मिश्रा ,अभय कुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, बसंत राम, कार्यपालक अभियंता अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं शहरवासी मौजूद थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…