फोरलेन पर रेनकट, दुर्घटना की आशंका
नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन हाइवे पर नाथपुर से लेकर पंचगछिया तक रेनकट के कारण करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। नरपतगंज थाना चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर रेनकट के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बहकर नीचे सर्विस रोड जमा है।
पूर्व में ही इसी जगह पर रेनकट में सड़क पर पानी भरने से बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था। एनएएचआई ने सड़क की मरम्मत भी कराई थी, लेकिन इस बरसात में पानी बहने से इस जगह पर फिर से बड़ा गड्ढा बन गया है। यह इस कदर खतरनाक हो गई है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इधर सीओ निशांत कुमार ने बताया कि फोरलेन के किनारे रेनकट की जांच कर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान