
बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन
जिला मुख्यालय स्थित आदर्श नगर वार्ड संख्या 16 में आनंद आनंदमार्गियों का समागम हुआ। मौके पर पूर्णिया के अवधुतिका कल्याण माया व आचार्य लीला मायानंद अवधूत ने अपने सारगर्भित प्रवचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर करीब 250 साधक-साधिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एक प्रहर का बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रणेता श्री श्री आनंद मूर्ति द्वारा प्रतिपादित दर्शन की व्याख्या की गई। मौके पर अवधूता कल्याण माया आचार्या ने कहा कि आज के मानव समाज को नैतिकवान एवं आध्यात्मिक आधारित जागृत मनुष्य की जरूरत है।
स्रोत-हिन्दुस्तान