मंडल कारा में खुला एचआईवी जांच परामर्श केंद्र
अररिया आरएस स्थित मंडल कारा परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी जांच सह परामर्श केन्द्र खोला गया है।
शनिवार को सीडीओ डॉ. एपी सिंह व मंडल कारा अधीक्षक सतेन्द्र कुमार ने सामूहिक रूप फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। बताया कि मंडल कारा में सेंटर खुलने से कैदियों को न सिर्फ एचआईवी एड्स जैसी संक्रामक रोग से बचाया जा सकेगा बल्कि उन्हें जरूरी सलाह भी दिये जाएंगे।
डीपीएम एड्स ने बताया कि सेंटर एचआईवी की प्राइमरी जांच की जाएगी, संदेह दिखने पर उसे फाइनल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। बताया कि इसके लिए लिए मंडल कारा अस्पताल के डॉ. दिगंबर शर्मा व पारा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एचआईवी जांच कीट जिला स्तर से आपूर्ति की जाएगी। सदर अस्पताल के एचआईवी जांच केन्द्र के परामर्शी नदीम अहसन व प्रयोगशाला प्रावैधिकी विजय कुमार ने आवश्यक सलाह व रिपोर्टिंग की जानकारी दी। वहीं यक्ष्मा पर्यवेक्षक दामोदर शर्मा ने टीबी व एचआईवी के बारे में विस्तार से चर्चा किया। मौके पर डा. अविनाश कुमार अमबष्ट, जेलर प्रमोद दास, दीनदयाल राम, प्रकाश साह, मुकेश कुमार आदि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान