युवक के बाइक की डिक्की से 40 हजार रुपये गायब
फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट बनाने गए युवक के बाइक का डिक्की तोड़कर 40 हजार रुपया गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक नासिर अहमद पिता मोहम्मद सोनामनी गोदाम कुर्साकांटा का निवासी है। युवक फारबिसगंज के कैनरा बैंक से रुपया निकालकर अपने बाइक की डिक्की में रखकर अपने दोस्त के साथ टिकट बनाने के लिए रेलवे स्टेशन गया था। घटना के संदर्भ में युवक ने बताया कि सुभाष चौक स्थित केनरा बैंक की शाखा से 45 हजार रुपया की निकासी की। इसके बाद वह अपने मित्र नासिर अहमद के साथ बाइक पर बैठा और 5 हजार रुपये जेब में तथा 40 हजार व कागजात डिक्की में डालने के बाद रेलवे का टिकट बनाने के लिये स्टेशन गया। स्टेशन परिसर में बाइक लगा दोनों ने छह टिकट बनाया और फिर बाइक लेकर घर चला गया। युवक ने बताया कि घर जाकर जब उसने डिक्की देखा तो टूटा हुआ था और उसमें से रुपये गायब थे। युवक ने मामले में थाना में शिकायत की बात कही है। इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि आवेदन अभी उनके सज्ञान में नही आया है। गौरतलब है कि फारबिसगंज शहर ने विगत माह से डिक्की चोर गिरोह का आतंक फैला हुआ है। शहर के कई व्यवसायियों के बाइक का डिक्की तोड़कर रुपये गायब हो चुके है। प्रशासन व लोगो के सावधानियों के बावजूद डिक्की चोर गिरोह सक्रिय है।
स्रोत-दैनिक जागरण