राशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई
ुडीएम वैद्यनाथ यादव ने रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर सभा भवन में आवास योजना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर कुर्साकांटा व सिकटी के बीडीओ, आवास सहायक आदि मौजूद थे।
डीएम ने पंचायतवार पीएम आवास योजना के तहत भवन निर्माण की जानाकरी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि लेकर निर्धारित समय के अंदर अवास बनवाएं। किस्त की राशि लेने के बाद भी मकान नहीं बनाने वाले लाभूकों के विरुद्ध कार्रवाई करें। डीएम ने कहा कि पंचायतों में कम से कम 77 प्रतिशत आवास बन जाना चाहिए। जिन एससी व एसटी लभूकों के पास जमीन नहीं है उन्हें सरकारी जमीन या सरकारी स्तर पर खरीद कर जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। बेहतर कार्य करने वाले आवास सहायकों को पुरस्कृत किया जाएगा। डीएम ने बीडीओ को भवन निर्माण कराने के लिए लाभुकों को उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि सही कीमत पर ईंट नहीं देने वाले ईंट भट्टा मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करें। डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा, कुर्साकांटा बीडीओ मधु कुमारी, सिकटी बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, डीसी रोहन सिंह, गोपाल कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान