
रास्ता विवाद में चले तीर, फरसा व लाठी, 13 घायल
रानीगंज (अररिया)
रास्ता विवाद में मंगलवार को रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित विशनपुर पंचायत के धोबनिया टिक्कर गांव वार्ड दो में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनो पक्षों की और से तीर, फरसा व लाठी भी चले। मारपीट की इस घटना में दोनो पक्षों के 13 लोग घायल हो गए। रानीगंज रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से रानीगंज थाना में आवेदन दिया गया है।
घायलों में विशनपुर पंचायत वार्ड नं दो धोबिनिया टिक्कर निवासी मो. जमाल के 50 वर्षीय बेटा मो भगलु, मो गफ्फूर के 19 वर्षीय पुत्र मो अफरोज, 38 वर्षीय पुत्र मो पप्पू, मो समीद की 60 वर्षीया पत्नी बीबी मस्सों, मो कलाम का 60 वर्षीय बेटा मो सलीम, 50 वर्षीय पुत्र मो रियाज, मो घुसन का 18 वर्षीय पुत्र मो शमशेर, 28 वर्षीय पुत्र मो मजलूम, मो मुसन के 25 वर्षीय मो रोजित, 38 वर्षीय पुत्र मो बेचन, मो रोजित की 25 वर्षीया पत्नी बीबी अबराना, मो जुमराती के 70 वर्षीय पुत्र मो मुसन, मो भगलु के पुत्र मो इसराफिल शामिल हैं।
रानीगंज थानाध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की और से आवेदन मिला है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पुलिस छानबीन कर रही है। शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कानून को हाथ में लेने की इजाजत नही दी जा सकती।