Home अररिया लायंस क्लब का मानव सेवा लक्ष्य

लायंस क्लब का मानव सेवा लक्ष्य

0 second read
Comments Off on लायंस क्लब का मानव सेवा लक्ष्य
0
339

समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब महती भूमिका निभा रहा है। क्लब मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण सुरक्षा व सद्भावना समर्पण भाव से काम करता रहा है। विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। यह बातें लायन्स क्लब के अधिकारियों ने कही। शनिवार की शाम शहर के शिवपुरी स्थित विजय बंदना मैरेज हाल में आयोजित लाइन्स क्लब अररिया के छठा स्थापना दिवस समारोह में कही। उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह व लायन्स क्लब के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। सांसद ने लायन्स क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि काम करने के लिए कार्यालय की जरूरत होती है। सांसद ने क्लब के सदस्यों को हर स्तर पर सहयोग देने का भरोसा दिया। लायन डा. मोईज, डा. आसिफ रशीद, अकील अहमद, डा. अनीसुर्रहमान, पीआरओ आलोक कुमार भगत, पंकज भगत, विवेक झा, डा. बीएन झा, सिबतैन अहमद, शम्स मुर्शीद रेजा बबलू, मो. मोहसीन, एमए मुजीब, अफ्फान कामिल, अशफाक आलम, अजय कुमार, अमीत कुमार, खुर्शीद आलम, अनवर राज, लवली नबाब, मनोज भगत, नबाब रेजा, संगीता भगत सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्णिया, कटिहार, फारबिसगंज आदि जगहों के सदस्य भी शामिल हुए।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में वाहन चालकों की बल्ले-बल्ले, हर साल मिलेंगे दो हजार रुपये; ऐसे उठायें नई योजना का लाभ

बिहार में वाहन चालकों की बल्ले-बल्ले, हर साल मिलेंगे दो हजार रुपये; ऐसे उठायें नई योजना का…