विधायक व पूर्व विधायक में श्रेय लेने की होड़
गुरुवार को बिहार सरकार के तीन-तीन विभागों के प्रधान सचिवों के सिमराहा आने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज को हरी झंडी मिलने के बाद श्रेय लेने वालों की होड़ मच गयी है। इस मामले में पूर्व विधायक व अमर कथा स्वतंत्रता सेनानी के बेटे पद्म पराग राय वेणु व स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी आमने-सामने दिख रहे हैं।
इस संबंध में पूर्व विधायक श्री वेणु ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण में आ रही बाधा के बाद वे सीएम नीतीश कुमार को पूरी जानकारी देते हुए समाधान का आग्रह किया था। सीएम ने मामले की जांच कराकर शीघ्र निर्माण कराने की बात कही थी। पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम ने उनके आग्रह पर तीन-तीन विभागों के प्रधान सचिवों को भेजकर समस्या का समाधान कराया। इसके लिए सीएम बधाई के पात्र है।
इसके अलावा पूर्व विधायक ने कहा कि 2010 में ही विकास यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने रेणु वन की घोषणा की थी। वही दूसरी ओर फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज मे बाधा के बाद उन्होंने डिप्टी सीएम सह वन मंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था और संबंधित कागजात भेंट की थी।
विधायक ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही सुशील मोदी ने उन्हें समस्या का समाधान का आश्वासन दिया था और अंतत: मामले का समाधान हुआ और इंजीनियरिंग कॉलेज को हरी झंडी मिल गयी। इसके लिए विधायक ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी दोनो को बधाई प्रेषित करने की बात कही।
स्रोत-हिन्दुस्तान