शिविर में 257 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच
लायंस क्लब अररिया व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मेंं रविवार को शहर के मार्केटिंग यार्ड स्थित पुलिस लाइन में स्वास्थ शिविर लगा कर पुलिस कर्मियों की हेल्थ चेकअप किया गया।
इसमें पुलिस अधिकारियों, जवानों, महिला पुलिसकर्मियों व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा बांटी गई। शिविर में पुलिसकर्मियों को रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। इस शिविर में खून, पेशाब, पख़ाना सहित ब्लड प्रेशर, आंख, दांत आदि सम्बंधित बीमारियों की जांच की गई। पुलिस जवानों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से स्वस्थ्य रहने के गुर बताये गये। इस शिविर में जिले के 257 जवानों का हेल्थ चेकअप किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. आमिर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अनुप्रिया, डॉ. नूर जहां, फिजियोफरेपिस्ट डॉ. केशव आनंद की टीम ने पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में पुलिस कर्मियों को एचआईवी, टीवी, वायरल फीवर सहित कई रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। इससे पहले शिविर का उद्घाटन एसपी धूरत सयाली ने किया। लायंस क्लब के सदस्यों ने बुके देकर एसपी का स्वागत किया। उसके बाद एसपी ने लायंस क्लब के सचिव जकी अख्तर अंसारी व अन्य सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किया। एसपी ने लायंस क्लब आंफ अररिया के जनहित के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर मो. मोईज, लायन अशफाक आलम, संयुक्त सचिव लायन नासिर आलम, कोषाध्यक्ष लायन विवेक कुमार, क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन आलोक भगत, लायन अजय अग्रवाल, लायन सब्बीरुल हक राजू, शम्स मुर्शिद रेजा बबलू, मनोज बार्डिया, दिवाकर भगत, महताबुल हक, लायन जकीउल हुदा आदि ने शिविर संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार भगत ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ अररिया आगे भी जनसरोकार के काम को करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान