
अररिया – सीमांचल लाइव इन दिनों फारबिसगंज में होली को लेकर शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में यूपी बंगाल झारखंड और नेपाल से इंग्लिश शराब लाया जा रहा है वही बता दें फारबिसगंज में चारों ओर शराब माफिया सक्रिय रुप से अपना काम करते हैं पूर्व के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार साह द्वारा कई बार विदेशी शराब को पकड़ा गया वहीं अररिया में लगातार कई बार विदेशी शराब को पकड़ा जाता है आखिर क्या बात है कि फोरबिसगंज के हर चौक चौराहा हर जगह पर विदेशी शराब बेची जाती है पर आज तक प्रशासन द्वारा इंग्लिश शराब बेचने वाले बेचते हैं पर प्रशासन की पकड़ से बहुत दूर हैं वही होली को लेकर शराब बेचने वाले माफिया आएं सराब को एस्टॉक करते जा रहे हैं. यूपी बंगाल झारखंड और नेपाल से इंग्लिश शराब लाया जा रहा है वही बता दें फारबिसगंज में चारों ओर शराब माफिया सक्रिय रुप से अपना काम करते हैं पूर्व के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार साह द्वारा कई बार विदेशी शराब को पकड़ा गया वहीं अररिया में लगातार कई बार विदेशी शराब को पकड़ा जाता है आखिर क्या बात है कि फोरबिसगंज के हर चौक चौराहा हर जगह पर विदेशी शराब बेची जाती है पर आज तक प्रशासन द्वारा इंग्लिश शराब बेचने वाले बेचते हैं पर प्रशासन की पकड़ से बहुत दूर हैं वही होली को लेकर शराब बेचने वाले माफिया आएं सराब को एस्टॉक करते जा रहे हैं.