
87 करोड़ से बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
सिमराहा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज पर छाया संकट गुरुवार को हट गयी। तमाम समस्याओं को दूर करते हुए कॉलेज निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया। अब 11 एकड़ जमीन पर 86.63 करोड़ की की लागत से सिमराहा मे इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा। यूं तो प्रसाद कंस्ट्रक्शन और कंपनी द्वारा विगत 22 अगस्त से ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था, लेकिन वन विभाग के दखल और अड़चन के बाद निर्माण कार्य पर रोक लग गयी थी। इसकी गूंज सिमराहा से लेकर सरकार स्तर गयी थी।
जहां इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण हो रहा है उसका खाता 581, खेसरा 1699 है मगर खेसरा 1699 की जगह 1999 टंकित हो जाने से वन विभाग तथा राज्य सरकार के बीच टकराहट हो गयी थी। इसके कारण बिहार सरकार के तीन-तीन विभाग राजस्व व भूमि सुधार, वन व पर्यावरण एवं विज्ञान व प्राद्यौगिकी विभाग के प्रधान सचिव को सिमराहा आकर मामले का समाधान करना पड़ा। इधर इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण को हरी झंडी मिलने के साथ ही रेणु जनपद में उत्साह देखा जा रहा है। खासकर अमर कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के परिजन और पात्रों के अलावा अविनाश आनन्द, मुखिया प्रतिनिधि कमरूल, जिप सदस्य दिलीप पटेल, वीरेन्द्र गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, पिंटु गुप्ता, रामसागर मंडल, श्याम ततमा, पूर्व मुखिया कमालउद्दीन, डॉ. आफताब आलम,भेाला प्रसाद यादव आदि ने खुशी जताई। मौके पर बैठक में तीनों प्रधान सचिव के अलावा डीएम, एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, एसडीओ रवि प्रकाश, डीसीएलआर यूनूस अंसारी, डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ अमित आनन्द, सीओ संजीव कुमार,सीआई प्रमोद कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बीके सिंह, कार्यपालक अभियंता गजाधार मंडल, सहायक अभियंता सच्चिदानन्द प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता अविनाश सिंह, डीएफओ आरएन झा, रेंजर हेमचंद मिश्रा, निर्माण कंपनी प्रसाद कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। इस मौके पर स्थानीय लोगों में अविनाश आनन्द, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, देवेन्द्र गुप्ता, कमरूल, राजेश विश्वास सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान