
जेल लोक अदालत में एक बंदी को एक साल की मिली सजा
रविवार को मंडल कारा अररिया में जेल लोक अदालत लगाया गया। यह लोक अदालत बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के आदेश व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित के निर्देश के आलोक में लगाया गया। इस संबंध में एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जेल लोक अदालत के पटल पर एक संसिमित बंदी मो. जाहिद का आवेदन आया था। मो. जाहिद पिता मो मंसूर आलम महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला है। मो. जाहिद एक मामले में जेल सुरक्षा में है। जेल लोक अदालत में उपस्थित पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार व गैर न्यायिक सदस्य के रूप में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता दुखमोचन यादव के समक्ष काराधीन संसिमित बंदी मो. जाहिद ने स्वेच्छा से अपना दोष स्वीकार कर लिया। जिसपर न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार ने आरोपी को एक वर्ष साधारण कारावास की सज़ा सुनाई। मौके पर कोर्ट के बेंच क्लर्क विभाष कुमार पटेल सहित जेल प्रशासन के अधिकारी, कर्मी व सिपाही गण मौजूद थे।