
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आपकी अपनी अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष साधन यादव ने अपने निजी कार्यालय श्यामनगर में सदस्यता अभियान चलाकर सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया, जिनमे विद्यानंद राम को रानीगंज प्रखंड का महासचिव बनाया ततपश्चात भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत में रीना देवी पति -किशोर कुमार यादव को भरगामा प्रखंड के महिला कोषाध्यक्ष बनाया गया और रंजना कुमारी पति – लव कुमार को भरगामा प्रखंड के सचिव बनाया, नरपतगंज विधानसभा के भरगामा प्रखंड के खजूरी पंचायत का रहने वाली बिभा कुमारी पति – रमण कुमार साह को भरगामा प्रखंड के महिला प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया । सदस्यता अभियान चला रहे साधन यादव ने कहा कि अपनी अधिकार पार्टी को अपने मुकाम तक ला के ही रहेंगे अपने जिले और बिहार में विकाश का दौर ला के रहेंगे।मोके पर जिला उपाध्यक्ष शंकर यादव,जिला कोषाध्यक्ष -उद्यानंद मंडल,नरपतगंज प्रखंड महासचिव-राजेन्द्र मंडल,जयनंदन यादव,रविन्द्र मंडल,अरूण यादव एवं आस पास के सभी प्रखंडो के दर्जनों कार्यकर्ता सामिल थे।
संवाददाता – विनय ठाकुर