
नरपतगंज (अररिया)
रिपोर्ट : संवाद सूत्र
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमा सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ 7 वर्ष बाद भी जमीन मालिक को अब तक मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं होने के कारण सीमा सड़क कार्य कई जगह बाधित है, बताते चले कि पिछले दिनों पथरदेवा मध्य विद्यालय के प्रांगण में भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया मुकेश कुमार मुकुल की अध्यक्षता में विशेष कैंप लगाकर पथरदेवा वार्ड संख्या 4 निवासी मधुसूदन मेहता,योगानंद मेहता,राजकिशोर मेहता एवं अन्य सभी व्यक्ति को कैंप लगाकर भू- अर्जन पदाधिकारी द्वारा सूचित गया किया गया था कि आप लोग अपनी अपनी घर व जमीन खाली कर दें, इसमें अपनी पक्ष को दर्शाते हुए मधुसूदन मेहता ने अपनी पक्ष को रखा मेरी जमीन कि अब तक उचित मुआवजे की भुगतान नहीं हो पाई है मेरे भुगतान के पश्चात अपनी बसोवास खाली कर दूंगा, जिसे आलोक में रखते हुए संबंधित पदाधिकारी द्वारा मुआवजे की राशि बुधवार को भुगतान कर दी गई, जिला प्रशासन के आदेशानुसार दल बल के साथ अतिक्रमण को हटाने पहुंचे अधिकारीगण के पास अपनी बात को रखते हुए मधुसूदन मेहता के पुत्र-पिंटू मेहता व अन्य जमीनदार ने घर खाली करने का मोहलत मांगा, जबकि मंगलवार को ही भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा सूचित कर दिया गया था कि 2 दिन के अंदर अधिक्रमित जमीन को खाली कर सैनिक रोड की कार्य में बाधा ना करें, जिससे जमीनदारों द्वारा अनसुनी कर खाली नहीं किया गया, जिसको लेकर जमीन से अतिक्रमण को शक्ति से हटाया गया,मौजूद फारबिसगंज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह,नरपतगंज प्रखंड पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह,अंचल पदाधिकारी शंभू प्रकाश,बथनाहा ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं फूलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी आदि अपने दल बल के साथ अतिक्रमण को हटाया !