
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन एंड ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की एक बैठक
संवादसूत्र – विनय ठाकुर
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन एंड ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की एक बैठक अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज स्थित सिग्नस बिहार कंपाउंड से मनोरमा पैलेस अस्थल पर रविवार को अररिया जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मंच का संचालन आईरा के कानूनी सलाहकार सह आईरा सदस्य किशोर कुमार दास के द्वारा किया गया। वही बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अजातशत्रु एवं प्रदीप साह के अलावा स्टेट मेंबर आईरा के राजीव रंजन एवं जिला सचिव उपेंद्र यादव मौजूद थे। आयोजित इस बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा पत्रकारिता के नोमस के बारे में जानकारी दी गई। पत्रकार किसे कहते हैं, पत्रकार का क्या दायित्व है, आज के परिवेश में पत्रकार को किस नजर से देखा जाता है सहित अन्य मुद्दों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। जहां वरिष्ठ पत्रकार अजातशत्रु ने पत्रकार के दायित्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार वह नही जो खबर बन जाए, पत्रकार वह है जो खबर खोज लाये। कहा कि पत्रकारो के खबरों का असर एवं समाजहित में किये गए कार्य ही सच्ची पत्रकारिता है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शाह ने कहा कि पत्रकार का मतलब मंत्र विहीन जाता हूं और मंत्र लेकर आता हूं अर्थात बिना बुलाए जाता हूं और वहां से कुछ लेकर आता हूं, यही पत्रकारिता का मुख्य ओर मूल मंत्र है, जहां आपको नहीं बुलाया जाए वहां भी जाए किंतु वहां जाकर वहां से कुछ न कुछ खोज कर लाए यही खोजी पत्रकारिता का मूल मंत्र है। समाज हित में कार्य करना ही पत्रकरिता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सिर्फ अखबारों में लिखने से पत्रकार नहीं होता जो 10 लोगों के बीच में अपनी बातों को रखता है तथा जिसके बातों को दस लोग समझते हैं वही पत्रकारिता है, ऐसे कई बातों को उन्होंने उपस्थित पत्रकारों के बीच रखा। वही उन लोगों के द्वारा आईरा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि अररिया में आईरा संगठन का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहली संस्था है जो निशुल्क सदस्य बना रही है और पत्रकार हित में कार्य कर रही है। कहा कि वैसे तो अनेकों संस्था पत्रकार हित के लिए बने हैं। संस्था बनाना या उसमें जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है, पर संस्था के लिए कार्य करना और उसके दायित्व को समझना ही बड़ी बात है। वहीं जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि आगरा संगठन पूरे देश में पिछले 7 सालों से काम कर रही है। वही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आईरा कई देशों में कार्य कर रही है। कहां की आईरा का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ना है तथा संगठन को मजबूत बनाना है। एवं समय समय पर सरकार को पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार पर ध्यानाकृष्ट करना है। जबकि आईरा के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सह सदस्य किशोर दास ने भी कहा कहा कि अररिया जिला में आईरा को संगठित करना एवं उसके दिशा निर्देश पर पत्रकारों को जोड़ना एवं संगठन को मजबूत बनाने का समय आ गया है। कहां की अगर संगठन रहेगा तभी आप मजबूत रहेंगे। वही उपस्थित पत्रकारों द्वारा भी अपने अपने विचार दिए तथा आईरा से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत उपस्थित सभी बंधुओं द्वारा पूर्व में फारबिसगंज से प्राकशित युवा प्रयास के संपादक सह वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर देव के कुछ दिन पूर्व हुए निधन पर उनके तेलीचित्र पर 2 मिनट का मौन रखा तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें स्वर्गीय देव के छोटे भाई राकेश कुमार देव मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने आईरा की सदस्यता ली। जिसमें
पप्पू कुमार यादव, राजीव रंजन, किशोर कुमार दास, राकेश कुमार देव ,नारायण यादव, नवल राही, त्रिभुवन ठाकुर, विनय ठाकुर मिस्बाहुल इस्लाम, नवनीत सिन्हा, ओम प्रकाश, मुबारक हुसैन, नरेश कुमार मंडल, अमर राय, विभास कुमार, राजा वर्मा आदि मौजूद थे।