फारबिसगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है फारबिसगंज वार्ड नंबर 3 टुनटुन राय का बेटा उज्जवल राय उम्र 21 वर्ष ने आत्महत्या करने के नियत से अपने घर के बगल में एयरटेल का टावर पर चढ़ गया जो टावर के लास्ट अंतिम छोड़ पर जाकर बैठ गया देखते-देखते लोगों की भीड़ बड़ी तादाद में जमा हो गया लोगों ने शोर शराबा करने लगा थोड़ा देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने पहुंचकर तुरंत घटना की सूचना फारबिसगंज थाने को दी प्रशासन आने से पहले लोगों ने काफी समझा-बुझाकर आवाज दिया उसके बाद उज्जवल कुमार धीरे-धीरे टावर से उतर कर नीचे आए गुस्साए लोगों ने उन्हें पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस मामले को लेकर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा लड़का का दिमागी हालत ठीक नहीं है बचपन से ही नशा आदि बन चुका है जिसके कारण पूर्व में भी कई बार घटना करने का कोशिश किया था हम लोगों ने प्रशासन को बोले हैं आरोपी उज्जवल कुमार को नशा मुक्ति केंद्र में रख दिया जाए l



