
अररिया की प्रज्ञा ने 2100 स्क्वायर फीट पर उकेरी शिव की आकृति, 680 कार्डबोर्ड पर 6500 मिली रंग का किया इस्तेमाल
अररिया जिले के कुर्साकांटा की रहने वाली प्रज्ञा ने 2100 स्क्वायर फीट में भगवान शिव की पेंटिंग बनाई है. इसके लिए उसने 680 पीस कार्ड बोर्ड पर 6500 एमएल रंगों का इस्तेमाल किया है. ये पेंटिंग 12 हजार रुपये की लागत और सात माह के कठिन परिश्रम से बनी. प्रज्ञा का सपना है की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उसका नाम दर्ज हो.