Home अररिया प्राथमिक विद्यालय चकोडवा कोरन्टाइन से दो व्यक्ति शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद चले गए जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया

प्राथमिक विद्यालय चकोडवा कोरन्टाइन से दो व्यक्ति शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद चले गए जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया

1 second read
Comments Off on प्राथमिक विद्यालय चकोडवा कोरन्टाइन से दो व्यक्ति शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद चले गए जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया
0
3,009

अररिया/नरपतगंज- नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर (चकोडवा) में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्राथमिक विद्यालय चकोडवा के प्रांगण में शनिवार को पहुंचे जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय चकोडवा करोन्ताईन से दो व्यक्ति शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद चले गए जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया । जिसमें विवाद बढ़ने के बाद बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व अन्य ग्रामीणों ने बैठकर सुलह समझौता करा दिया , लेकिन शनिवार की सुबह एक पक्ष के द्वारा चकोडवा – पथरदेवा पथ पर अपना मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने के कारण उसे अपने से ही इट से मार मार कर तोड़ दिया तथा रोड पर ही गिरा दिया जिसे दूसरे पक्ष के लोग जो ट्रैक्टर पर मकई लाद कर अपने घर ले जा रहे थे । मोटरसाइकिल को रोड से हटाने के लिए जब कहा गया तो दोनो पक्षों में विवाद बढ़ता गया और मामले को करोनटाईन से जोड़ दिया गया जिसके बाद मामला दोनों ही पक्षों के बीच बढ़ता चला गया,सूचना मिलने पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी योगेश कुमार सागर , फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज मनोज कुमार , नरपतगंज अंचल पदाधिकारी निशांत कुमार , बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन , नरपतगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार , जोगबनी थाना अध्यक्षआफताब अहमद , जिला परिषद प्रतिनिधि हैदर अली , सोनापुर मुखिया बसंत लाल दास व ,स्थानीय ग्रामीण रामानंद यादव , सदानंद यादव ,गजानंद यादव , अरविंद कुमार यादव , कन्हैया प्रसाद यादव ,मो इसरार ,मो जलाल , मो अली हुसैन आदि ने आकर मामले को सुलह समझौता कराया तथा दोनों ही पक्षों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया ।
मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मामला दो पक्षों का था जिसे आपसी बात बीच के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा दिया गया है अब दोनो पक्षों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है ।रिपोर्ट -विनय ठाकुर

img 20200524 0653576061258384765254242

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

Sharad Pawar Political News: 84 साल की उम्र में भी सक्रिय, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े रणनीतिकार बने हुए हैं शरद पवार

Sharad Pawar Political News को लेकर देशभर में लगातार चर्चा होती रहती है कि राष्ट्रवादी कां…