Home खास खबर नवोदय विधालय के पूर्ववर्ती छात्र द्वारा जरूरत सामग्री का वितरण.

नवोदय विधालय के पूर्ववर्ती छात्र द्वारा जरूरत सामग्री का वितरण.

2 second read
Comments Off on नवोदय विधालय के पूर्ववर्ती छात्र द्वारा जरूरत सामग्री का वितरण.
0
761
IMG 20200529 WA0033 1

अररिया-सरकार के द्वारा निर्देशित मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर और एक निश्चित दूरी नियमों का पालन करते हुए अररिया टोल टैक्स के पास वहा मौजूद पुलिस के मदद से दूसरे राज्य से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मदद के लिये नवोदय विधालय के पूर्ववर्ती छात्र द्वारा खाने पीने और जरूरी सामान मुहैया कराई गई है।इस कार्य हेतु ज. न. वि.अररिया के पूर्ववर्ती छात्र विकास, अरविंद, किशोर, शुभराज सुमन, देवानन्द, अंकित, अमित, श्रवण, मोहित, प्रीतम, अली अहमद, विद्याभूषण, संतोष, कृष्णदेव ने बढ चढ कर मास्क, समोसा, भुजिया, बिसकुट, पानी, के वितरण में अपना योगदान दिया ।यहाँ आप सभी को बता दे कि नवोदय विद्यालय जो कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित देश की एक महत्वपूर्ण संस्था है । यह गरीब मेधावी छात्र को 12 वी तक मुफ्त शिक्षा देती है । जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ कर निकले छात्रों ने JNVAAA संगठन द्वारा समाज हितों में कई कार्य किए जाते रहते हैं ।इसी कड़ी में वर्तमान में फैली करोना महामारी में भी नीरज भगत(इजिनियर) , धीरेंद्र (रीजनल मैनेजर, UBGB बैंक),दीपक(शिक्षक), काशिफ(फार्मासिस्ट), डॉ. रोशन रंजन, डॉ. सुमित,
सुधांशु, राकेश, जिशान, अनिशा, राजकुमारी आदि के सहयोग से समाज के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया । मजदूरों के मदद के साथ साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं ताकि वो भी इस महामारी में जरूरतमंदो की मदद करे और ये सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे । संवाददाता -विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…