
अररिया महाविद्यालय अररिया परिसर मे कुशल युवा केन्द्र मे कार्यरथ शिक्षकों की हुई बैठक
अररिया-कॉलेज अररिया परिसर में कुशल युवा केंद्र में कार्यरत (लार्नार फैसिलिटेटर) शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई .इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतीश कुमार यादव उर्फ राज श्री गुड्डू ने की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह लोग कुशल युवा के तहत छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं बावजूद सरकार से अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि केवाईपी ऑन सेट परीक्षा में पास शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलनी चाहिए ,सरकारी विभाग में कंप्यूटर से जुड़े पद पर तैनात किया जाए बकाया राशि जल्द भुगतान हो कहा कि कोरोना काल में सेंटर बंद रहने के चलते अब शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है,सरकार इस पर ध्यान दें कहा कि शिक्षकों का दायित्व सेंटर आनर के पास ना होकर बिहार सरकार के अंदर होना चाहिए बिहार सरकार चाहे तो समय-समय पर पूरे बिहार में एक जिले से दूसरे जिले सेंटर में ट्रांसफर भी करें ताकि शिक्षण की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हो मौके पर हसन जी, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश मुखिया, संजय झा, ईदउल कमर चंदन कुमार, मंटू कुमार, अब्दुल मूवी, सितारा खातून, सीमा कुमारी ,नवमी कुमारी ,मोनी कुमारी ,राहुल कुमार, तारीख आलम, रामानंद, रवि कुमार , विकास कुमार सिन्हा ज्योति कुमारी इस्ता खातून,प्रमोद कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद थे ।
संवाददाता-विनय ठाकुर