Home अररिया मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर का बाबा खड्गेश्वरनाथ के साधक नानू बाबा व उनके एक शिष्य के बारे में यह अफवाह फैलाया

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर का बाबा खड्गेश्वरनाथ के साधक नानू बाबा व उनके एक शिष्य के बारे में यह अफवाह फैलाया

0 second read
Comments Off on मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर का बाबा खड्गेश्वरनाथ के साधक नानू बाबा व उनके एक शिष्य के बारे में यह अफवाह फैलाया
0
677

अररिया – मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर का बाबा खड्गेश्वरनाथ के साधक नानू बाबा व उनके एक शिष्य के बारे में यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज है. इसको लेकर कर नानू बाबा ने नगर थाना में अफवाह फैला रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. नानू बाबा व शिष्य हेमंत कुमार हीरा नगर थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा लगातार यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज है. इससे नानू बाबा उनके शिष्य को अफवाह को लेकर काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि दोनों व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य है.दोनों व्यक्ति के बीच कोरोना वायरस का किसी प्रकार का लक्षण भी नहीं है. इसको लेकर अंत में अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में आवेदन दिया है इधर नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि बिना कोरोना वायरस की जांच किए ही किसी को कोरोना वायरस के मरीज नहीं बता सकते हैं. कोरोना वायरस मरीजों का नाम भी उजागर नहीं कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति द्वारा नानू बाबा उनके शिष्य को कोरोना पॉजिटिव मरीज बता रहे हैं तो यह गलत है. ऐसे अफवाह फैला रहे लोगों को चिन्हित कर जरूर कार्रवाई की जाएगी ।
संवाददाता – विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …